चाँद की दुधिया चांदनी को ओढ़
जब मैं रात की आगोश में था
नींद जब बादलों सी अठखेलियाँ करती
सता रही थी आँखों को
कल मैंने एक सपना देखा
नींद में एक अपना सा देखा
निंद्रा के उस गहरे क्षण में
जब आँखें स्याह सागर में गोते लगा रही थी
तुम्हारी एक मुस्कान ने
सूरज सी रोशनी फैला दी थी
और मैं चाँद के उस दुधिया चादर को
अपने चेहरे तक खींच लिया था
की भंग ना हो जाए मेरी तंद्रा
जब रात ख़ामोशी की लोरियां सुना रही थी
और ठंडी हवा की थपकियाँ दे सुला रही थी
तुमने खिलखिला कर भैरवी सुनाई थी
जब अर्धरात्रि की वेला में
और मैं अपनी मन्त्रमुग्धता से पार पा
ख़ामोशी की सरगम पर केन्द्रित हुआ जा रहा था
जब नींद की लुका छीपी में
मैं जीतता जा रहा था
तुम्हारी आँखों ने मुझे
नींद के पीछे छिपते ढूंड निकाला
और मैं चेष्टा करता रहा
तुम्हारी उन चपल आँखों से छुपने की
नींद के सिरहाने अपने को समेटते हुए
शायद तुमसे खुद को छुपा पाना
मेरे वश में नहीं अब
शायद सपनों के रस्ते
तुम मेरा एक हिस्सा बनती जा रही हो
मुझमे समा कर.
- अमितेश
जब मैं रात की आगोश में था
नींद जब बादलों सी अठखेलियाँ करती
सता रही थी आँखों को
कल मैंने एक सपना देखा
नींद में एक अपना सा देखा
निंद्रा के उस गहरे क्षण में
जब आँखें स्याह सागर में गोते लगा रही थी
तुम्हारी एक मुस्कान ने
सूरज सी रोशनी फैला दी थी
और मैं चाँद के उस दुधिया चादर को
अपने चेहरे तक खींच लिया था
की भंग ना हो जाए मेरी तंद्रा
जब रात ख़ामोशी की लोरियां सुना रही थी
और ठंडी हवा की थपकियाँ दे सुला रही थी
तुमने खिलखिला कर भैरवी सुनाई थी
जब अर्धरात्रि की वेला में
और मैं अपनी मन्त्रमुग्धता से पार पा
ख़ामोशी की सरगम पर केन्द्रित हुआ जा रहा था
जब नींद की लुका छीपी में
मैं जीतता जा रहा था
तुम्हारी आँखों ने मुझे
नींद के पीछे छिपते ढूंड निकाला
और मैं चेष्टा करता रहा
तुम्हारी उन चपल आँखों से छुपने की
नींद के सिरहाने अपने को समेटते हुए
शायद तुमसे खुद को छुपा पाना
मेरे वश में नहीं अब
शायद सपनों के रस्ते
तुम मेरा एक हिस्सा बनती जा रही हो
मुझमे समा कर.
- अमितेश
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें