प्यार
गोधुली के सिहरते सूरज सा एहसास
और वक़्त के साथ सघन होती उसकी तपिस
महुआ की चमकीले पीले फूलों सी नाज़ुक
और फैलती उसकी मदमाती महक.
एक अव्यक्त एहसास
सर्दी के गीले दिनों में भी
जो गुनगुना एहसास भर जाता है
दिलों के रस्ते.
यु ही बेवजह
मुस्कान फ़ैल जाना चेहरे पर,
चहकना हर छोटी-सी बात पे भी,
मुट्ठी भर ख़ुशी
सैलाब सी ज़िन्दगी पर फैलती सी,
जब ज़िन्दगी बदलती सी लगती है.
दिलों को दिलेरी सिखाता सा.
क्या मुझे फिर ये एहसास दे रहा है
अपने आने का
मेरे ह्रदय पर दस्तक दे कर!
- अमितेश
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें