जब ज़िन्दगी की जंग में
फासले जीतता सा लगता था
जब सांसें वक़्त के थपेड़े खा
फुलता सा लगता था
जब राहें चंद क़दमों में
सिमटता सा लगता था
जब हमारे दर्मियाँ फ़ासले
बढ़ता सा लगता था
जब आँखें अश्कों के सैलाब में
डूबता सा लगता था
तुमने सहारा दिया मुझे अपना बना कर।
जब मेरा असमान मेरी हथेलियों में
सिमटने सा लगता था
जब खुशियाँ ज़िन्दगी के डब्बे से
बिखरने सा लगता था
तुमने ज़िन्दगी भर दी मुझमें
अपने एक स्पर्श से।
तुम हो हर जगह मेरे आसपास कहीं
उन पत्तों, इन घटाओं और आसमान में
दिखती है परछाईयाँ तेरी।
हाँ हो कहीं तुम मेरे पास हीं कहीं
और दिखाती हो रास्ता हर पल मुझे
जीवन की कठिन राहों में।
-अमितेश
फासले जीतता सा लगता था
जब सांसें वक़्त के थपेड़े खा
फुलता सा लगता था
जब राहें चंद क़दमों में
सिमटता सा लगता था
जब हमारे दर्मियाँ फ़ासले
बढ़ता सा लगता था
जब आँखें अश्कों के सैलाब में
डूबता सा लगता था
तुमने सहारा दिया मुझे अपना बना कर।
जब मेरा असमान मेरी हथेलियों में
सिमटने सा लगता था
जब खुशियाँ ज़िन्दगी के डब्बे से
बिखरने सा लगता था
तुमने ज़िन्दगी भर दी मुझमें
अपने एक स्पर्श से।
तुम हो हर जगह मेरे आसपास कहीं
उन पत्तों, इन घटाओं और आसमान में
दिखती है परछाईयाँ तेरी।
हाँ हो कहीं तुम मेरे पास हीं कहीं
और दिखाती हो रास्ता हर पल मुझे
जीवन की कठिन राहों में।
-अमितेश
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें