पल
तेरे साथ के रूहानी पल
हमारी खुशियों को परवाज़ देते पल
हमारे सपनों को आकाश देते पल
पल
तेरे साथ के रूहानी पल
मद्धिम लम्हों में जब
ह्रदय हिचकोले खाता है
जब कोई साथी नज़र नहीं आता है
तुमने बातों से बहलाया था
मुझको मुझसे ही मिलवाया था
उस पल में मैं सब भूल गया
अपने दुःख और विषाद अपने
पल
तेरे साथ के पल
बीते ना कभी आजन्म ये
तेरे साथ के रूहानी पल.
-अमितेश
तेरे साथ के रूहानी पल
हमारी खुशियों को परवाज़ देते पल
हमारे सपनों को आकाश देते पल
पल
तेरे साथ के रूहानी पल
मद्धिम लम्हों में जब
ह्रदय हिचकोले खाता है
जब कोई साथी नज़र नहीं आता है
तुमने बातों से बहलाया था
मुझको मुझसे ही मिलवाया था
उस पल में मैं सब भूल गया
अपने दुःख और विषाद अपने
पल
तेरे साथ के पल
बीते ना कभी आजन्म ये
तेरे साथ के रूहानी पल.
-अमितेश
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें