जीवन के अविरल लम्हों में
कुछ ग़म मिले और कुछ खुशियाँ
कुछ बोझिल पल और कुछ अच्छे
हर लम्हों में जीये हैं कई लम्हे
कुछ हंसी ख़ुशी कुछ अश्कों में धुले
जीवन के अविरल लम्हों में
कुछ ग़म मिले और कुछ खुशियाँ
कुछ राह पथरीली मिली मुझे
कुछ राह पथरीली मैंने चुने
कुछ राहें फूलों से लदे भरे
कुछ राह बड़े ही रूमानी
कुछ पाँव में छाले देते रहे
कुछ मन में खुशियाँ छलकाते से
पर हर पल मैं चलता रहा
कुछ ग़म कुछ खुशियाँ दिल में रखे हुये.
जीवन के अविरल लम्हों में
कुछ ग़म मिले और कुछ खुशियाँ
कुछ दिल में दर्द का सैलाब दिए
कुछ नदियों सी निर्मल कलकल
पर जीवन हर पल चलता रहा
उन हठीली वक़्त से रूबरू हुए
कुछ ने अभिमान को ललकारा
कुछ ने ग़र्व को गौरवान्वित किया
जीवन के अविरल लम्हों में
कुछ ग़म मिले और कुछ खुशियाँ
कुछ वक़्त सिखाया पाठ नए
कुछ यूँ ही अनकहे निकल गए
कुछ ने समझाया रिश्तों को
कुछ मासूम बने ही बिसर गए
जीवन के अविरल लम्हों में
कुछ ग़म मिले और कुछ खुशियाँ
-अमितेश
कुछ ग़म मिले और कुछ खुशियाँ
कुछ बोझिल पल और कुछ अच्छे
हर लम्हों में जीये हैं कई लम्हे
कुछ हंसी ख़ुशी कुछ अश्कों में धुले
जीवन के अविरल लम्हों में
कुछ ग़म मिले और कुछ खुशियाँ
कुछ राह पथरीली मिली मुझे
कुछ राह पथरीली मैंने चुने
कुछ राहें फूलों से लदे भरे
कुछ राह बड़े ही रूमानी
कुछ पाँव में छाले देते रहे
कुछ मन में खुशियाँ छलकाते से
पर हर पल मैं चलता रहा
कुछ ग़म कुछ खुशियाँ दिल में रखे हुये.
जीवन के अविरल लम्हों में
कुछ ग़म मिले और कुछ खुशियाँ
कुछ दिल में दर्द का सैलाब दिए
कुछ नदियों सी निर्मल कलकल
पर जीवन हर पल चलता रहा
उन हठीली वक़्त से रूबरू हुए
कुछ ने अभिमान को ललकारा
कुछ ने ग़र्व को गौरवान्वित किया
जीवन के अविरल लम्हों में
कुछ ग़म मिले और कुछ खुशियाँ
कुछ वक़्त सिखाया पाठ नए
कुछ यूँ ही अनकहे निकल गए
कुछ ने समझाया रिश्तों को
कुछ मासूम बने ही बिसर गए
जीवन के अविरल लम्हों में
कुछ ग़म मिले और कुछ खुशियाँ
-अमितेश
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें