शुक्रवार, 30 अक्टूबर 2009

The State of Insomnia

Since last couple of months, I am very much vexed about things happening around in the professional front. Not that I have gone to a state of depression, but surely have given me a kind of insomnia. The reason for this seems to be very global kind. Means there are certain things which perhaps are not in my hand but probably would be contributing substantially in the worsening of the situation. To make a laundry list of these things, the market share of company is going down in Chattisgadh, the numeric distribution figure is not growing, the sales if not de-growing is retarded, people are de-motivated, system and processes are not in place, business partners are doing company’s work as just another work in their kitty, and most importantly these all things are inherently been passed to me some five months back. No defense. Once a territory is given to me, the past, present and the future belongs to me.

The more I try to make things simpler and straight, the more it starts webbing. To minutely understand the problem, this is the problem of attitude. While talking to the people around me, they say, things were not like that few years back. It’s only someone’s attitude towards the work which has contaminated others and now has incorporated as the attitude.

The latent hostility was rising day by day and then I got this book “India Shining, India Changing”, edited by Gioia Guerzoni. The preface of the book tells the inherent qualities of our Country India. To quote the book, “An immense country where allegoric monkeys jumps from branch to metaphoric branch and volunteer beggars, aware of thirty reincarnations, lay snares to save your soul; the warehouse of dreams, the only place where deities still exist, appointed by a God sunk in his own self and simultaneously incarnated everywhere, a place of temples and lepers. Here, Buddha’s or Shiva’s smiles have never been erased. They are still mellow and incomprehensible, ecstatic and mortal”.
With all its inherent practices, good or bad, India is growing from every nook and corners. But yet besides the joys of a splendid and progressive destiny, the urban slums have grown ten times bigger since last 40 years due to unstoppable migratory flows from the poorest states and the countryside. Owning or renting a house is as costlier as any other developed European country but still those posh flats and villas are not in sufficient numbers to accommodate rich Indians as the number of millionaires are rising year on year. Still crores of people are not having shelter here. Industrial revolution is at its peak and the government is supporting industrialists by providing them SEZs’ (Special Economic Zones) but throwing the peasants of that zone into darker side. Foreign Reserves are increasing in sharp upward manner but thousands of farmers’ suiciding due to massive financial crunch. Urban per capita income is increasing and rural household income is decreasing but still almost every household of every village has got atleast one mobile phone. Thousands of crores of black money is being sent to Swiss Bank from India whereas thousands of people are dying every year starving. We are the country with most varied cast and religion living together in peace but still young people of India can easily be polarized based upon their cast or religion. We are one among the fastest growing super power in the world, be it the growing market or growing economy or growing defense system but still not even a single frontier of our country is free of disputes. Social justice is said to be achieved by and large in our country but Naxalism still exists here claiming lives of thousands of people every year...in the name of social justice. We have got perhaps one of the best judicial system in the world with a one of its class network of juridical processes that starts from the Gram Panchayat and goes till Supreme Court to our hon'ble President but still have millions of cases pending in the files of the court room that perhaps ends with the end of either of two parties of the complaint. Varied problems with varied spectra.

Well this is just a laundry list of problems around us. And I thought I have got the biggest problem. The problem of our country, to get solved, took more than 60 years after independence and still is persistent. I think, my problem is not that much big to face any situation of insomnia otherwise we can assume that entire nation would be facing a state of insomnia.

रविवार, 18 अक्टूबर 2009

वसंत निवेदन

जीवन के रेतीले समुन्दर
और वक्त की कजरारी क्षितिज पर
आस लगाये बैठा हूँ
कभी तो आएगी
तुम्हारी सास्वत किरणें
कभी तो खिलेगा धुप
और रात अपनी आँचल समेटे
कभी तो देगी दस्तक
तुम्हारे आने की
मेरे अम्बर पर।

तेरी हँसी की खनक
तेरे अनचाहे सवालात
तुम्हारे गेसुओं की महक
सदियों से मरहूम मेरे कब्र पर
कभी तो लायेंगी बहार
कभी तो खिलेंगे फूल
कभी तो जलेगा दिया
कभी तो बदलेगी हवाए
मेरे मरहूम से कब्र पर।

पल में मिलने का वादा कर
अरसो इंतज़ार करवाया तुमने
कभी तो लहराएगी सरसों
कभी तो बरसेगा बरखा
कभी तो सतह होगी नम
कभी तो आएगा उफान
मेरे जीवन के रेतीले समुन्दर में।

जीवन के रेतीले समुन्दर
और वक्त की कजरारी क्षितिज पर
आस लगाये बैठा हूँ।

-अमितेश

सत्य

कोई मरता नहीं बिछड़ कर किसी से
वक्त इंसान को जीना सिखा देता है
ज़ख्म कितनी भी हो लगी दिल पे
ज़िन्दगी हर ज़ख्म पर मरहम लगा देती है।

तुमसे मिलना था इत्तफाक मेरे जीवन का
लम्हा-लम्हा जिया कई ज़िन्दगीयां संग तेरे
हर लम्हों को संजोया अपने यादों में मैंने
कि बिछड़ जाना न मकबूल कर सका तेरा।

मर तो सकता था मैं बिन तेरे
पर जी न सका एक पल मैं बिन तेरे
हुआ ये हाल मेरे जीवन का आज
कि मरता हूँ पल-पल सांसे लेते हुए।

बसती थी कभी ज़िन्दगी मेरी तेरी सांसों में
बहती थी तेरी हँसी खून बन मेरे रगों में
पर आज साँस भी लेता हूँ बिन तेरे
तो दिल में एक कसक-सी होती है।

याद नहीं कब हंसा था बिछड़ कर तुझसे
हँसता भी हूँ तो नसों में तनाव-सा आता है
तलाशता हूँ जब एक खुशी मैं तनहाइयों में
तो मयस्सर होती है छाले मेरे दिल के।

जनता हूँ जिंदा रहूँगा मैं बिछड़ कर भी तुझसे
पर क्या कहूं कि दिल नहीं मानता इसे
कतरा-कतरा मरता है दिल याद कर तुझे
रफ्ता-रफ्ता संभालता हूँ टुकड़ों को इसके।

जी तो न सका मैं खुल कर बिन तेरे
अब चाहता हूँ एक मुकम्मल मौत खुदा से अपनी
पर खुदा भी देता है दुहाई जीने कि
भूल कर अपने दिल के रिसते ज़ख्म सारे।

कोई मरता नहीं बिछड़ कर किसी से।

-अमितेश

तुम्हारे लिये !

तनहाइयों के आलम में
जब होता है दिल उदास
ढूंढ़ता हूँ तब तुम्हे अपने आस-पास

सावन की पहली फुहार में देखता हूँ तुम्हे
फूलों की तरह मचलते हुए।

अंधियारी रात में पाता हूँ तुम्हे
जुगनू की तरह जलते हुए।

भोर के समुन्द्र पर पाता हूँ तुम्हे
किरणों की तरह चलते हुए।

कलियों की बगिया में देखता हूँ तुम्हे
खुशबू की तरह पलते हुए।

पर गया जब-जब छूने तुम्हे
हुई हर बार आँखों से ओझल तुम
जानता हूँ तुम नहीं हो कहीं आस-पास
यह जान कर भी कहता है दिल मेरा
तुम यहीं कहीं हो मेरे पास... बहुत पास!

-अमितेश

प्रज्वलन

लगाते हैं लोग अटकलें
कहीं चिंगारी के होने की
आस्मां के छौने पर पल-पल
उठते धुएं को देख कर
धुआं ऊपर उठता है
चिंगारी की शै पर।

जलते हैं लोग पल-पल
प्रेम-जीवन की भट्टी पर
फिर करते हैं गिला वे
प्रकृति के इस निर्णय पर
धुआं ऊपर उठता है
चिंगारी की शै पर।

खाक हो जाएँ हम-तुम आज
अपने प्रेम-अगन की सेज पर
पैदा कर दे गुलाबी-पीला धुआं
अपने सुलगते मन की तेज़ पर
धुआं ऊपर उठता है
चिंगारी की शै पर।

दे दें परिभाषा नयी इसे
आओ बदल दें रंग धुएं का
पैदा कर दें लपट ऐसी
जल जाये समस्त सृष्टि जिस पर
धुआं ऊपर उठता है
चिंगारी की शै पर।

-अमितेश

सामाजिक परिवर्तन

दूर से आती
जाती जीपों की
क्रमश: निम्न होती आवाज़
और क्षितिज पर छाया
धूल का गुबार
आभास दे रहा है
इस शांत वातावरण में
किसी
भयंकर त्रादसी का।

सन्नाटा छाया है
सारे गाँव में,
मूक बैठे है सब
अपने-अपने घरों में
दुबक कर।

रेता जा चुका है गला
एक ही परिवार के
नौ लोगों का
सामाजिक न्याय के नाम पर,
किसी 'अ'-सामाजिक पार्टी द्वारा।

तो क्या
मर चुकी है मनुष्यता
इस गाँव में
की मरने वालो पर
कोई वेदना भी
प्रकट नहीं कर रहा!

पर, बचा ही कौन है उनका
जो उनपर आंसू बहाए,
सभी तो होम हो चुके हैं
सामाजिक न्याय के नाम पर!

बचा है तो बस
उनका दस वर्षीय बच्चा
जो सकते में है
इस ह्रदय विदारक घटना को देख कर।

तब
घुट-घुट कर,
मर-मर कर
जवान होगा
वह दस वर्षीय बालक
और,
वह भी बनाएगा
एक 'अ'-सामाजिक पार्टी
सामाजिक न्याय के लिए
और
दानवता की पराकाष्ठा को छु कर
करेगा कत्ले-आम
सामाजिक न्याय के नाम पर।

चलता रहेगा यह अंतहीन चक्र
लुटता-बिकता रहेगा देश
इस सामाजिक न्याय के नाम पर
कटता रहेगा गला,
गिरती रहेगी लाशें,
मरती रहेगी मनुष्यता
इस सामाजिक न्याय के नाम पर!

-अमितेश

मृगतृष्णा

कहते हैं
जीवन एक सड़क है
जन्म और मृत्यु हैं जिसके दो छोर
पर
हर पल, प्रति पल
आते हैं इसमे कई मोड़
कभी देता है यह दिलों को जोड़
कहीं देता यह रिश्तों को तोड़

पर
जब झाँका मैंने
अपने जीवन के आँगन में
इसकी चारदीवारी के झरोखे से
तो पाया
एक सपाट रास्ता
बिना मोड़ का रास्ता
जहाँ बार-बार
टूटे ही हैं
दिल और रिश्ते मेरे।
***

कहते हैं
जीवन एक वही-खाता है
पल-पल, प्रतिपल
होते हैं जिसमे
सबके कर्मों के हिसाब
जो देता है जितना इसमे
पाता है उतना ही इससे।
खोना-पाना हमेशा रहते हैं संतुलित।

जब खोला
अपने जीवन का वही-खाता मैंने
तो पाया इसे असंतुलित।
लिया तो सबने मुझसे
पर मिला कुछ भी नही मुझे।
इसके हर पन्ने पर
उकेरी हुई है
धोखे की कवायदें।
***

कहते हैं
जीवन मदिरा का प्याला है
जिसमे
ज़िस्म प्याला
रवानी ज़ाम है
जो पीता है जितना
होता है मदहोश उतना
इसे पीना बनती है नियति सबकी।

जब उठाया
अपने जीवन का ज़ाम
तो कहा लोगों ने,
यह जाम है हलाहल का
पीने पर निश्चित है तेरी मौत।
मैं तो शायद
चाँद की शीतलता की कामना भी नही कर सकता
इसे पीने के बाद,
क्योंकि
याद नहीं कब देखा था
पिछली दफा
पूर्णमासी की रात
अपने जीवन में।
***

कहते है
जीवन एक कैनवास है
जिसमे भरे जाते हैं
हज़ारो रंग के सपने
कुछ पराये रंगों से
कुछ के होते हैं रंग अपने से
फिर बनती है
एक ख़ूबसूरत तस्वीर।

अपने जीवन के कैनवास से
जब हटाया परदा
तो पाया
एक काली,
मौत से भी भयावह तस्वीर;
मैं तो भर भी नहीं पाया
हज़ार रंग के सपने इसमे
उम्र गुजरी मेरी
रंगों को तलाशते हुए।

शायद ऐसी ही जिंदगानी लाया था मैं
लिखवा कर खुदा से।

-अमितेश

जीवन दर्शन

न कोई सरगम है, न कोई राग है
यह जीवन क्या है, एक बुझती-सी आग है।

उमंग भरे ह्रदय में दु:स्वप्नों का राज है
शुन्य में बजता एक दर्द भरा साज़ है
यह मेरी नहीं मेरी अंतरात्मा की आवाज़ है
यह जीवन क्या है, एक बुझती-सी आग है।

कहीं थोडी खुशी तो कहीं दुःख का पहाड़ है
कलियों की बगिया मैं काँटों का बहार है
गज भर हरियाली के बाद, लम्बी नि:स्तब्ध थार है
यह जीवन क्या है , एक बुझती-सी आग है।

अंहकार के अम्बर में स्वाभिमान का अस्ताचल अरुणाभ है
इंसानियत की देहरी पर मर्माहत हिमराज है
सच्चाई की नींव पर मिथ्या का ताज है
यह जीवन क्या है , एक बुझती-सी आग है।

पवित्र अनुभूतियों का छिनता स्वराज है
उन्मुक्त गगन में कहीं भय का साम्राज्य है
सांसारिकता के पुष्प पर माया का पराग है
यह जीवन क्या है , एक बुझती-सी आग है।

इस वेदना-शुन्य समाज में सिसकता मृत्युराज है
हिमालय को भी इस कठोरता पर नाज़ है
इस हृदयहीन समाज का एक नन्हा जांबाज़ है
यह जीवन क्या है , एक बुझती-सी आग है।

ना कोई सरगम है, न कोई राग है
यह जीवन क्या है, एक बुझती-सी आग है।

-अमितेश

शनिवार, 17 अक्टूबर 2009

Where The Work Is Worship


Till the length and breadth of your visual modality, you will find only greeneries here. The more you step-up the range of your sight the more would you be able to see the herbaceous greeneries. Focus more upon those fields of herbs, and if you find female workers putting her sweat to make those herbs sweet, you can assure yourself that you are in Chattisgadh, one of the beautiful states of India.

Chattisgadh, a state where economy is being driven by rice. And the best part is that, people of this place actually know this strength. This is evidential from the fact that people here grow three crops of paddy a year.

But that is not all. I have observed a kind of wont here in the ladies workers of paddy field. While starting their work in the field, they cover their head with a cloth. Wow, what a tradition, if it is. This really has beguiled me a lot. When I asked some of the workers of a paddy field about this tradition of covering their head before entering into the field, they said that they really don’t have observed it and covering head is not a tradition but a habit. They never have been taught about it neither they are teaching this to their children. It just followed.

A very rare phenomenon. Once a tradition becomes integral part of the life, it no more remains as a tradition. It rather becomes a habit or life style. And these ladies of Chattisgarh, just by showing this gesture, prove that for them working in paddy field is not just a work for earning some penny but is rather a worship.
Thanks ladies for teaching me this very important lesson of life.

शुक्रवार, 16 अक्टूबर 2009

The World Is Still Beautiful !

“Today I wake up at 8 in the morning…” It was this sweet little girl who was sitting next to me in the Mumbai Raipur flight writing her diary. I am sorry lady; I read few lines of your diary. But I was not intended to do so, it just came in front of my eyes while you were writing your diary. But I appreciate your habit of writing diary. Yes it must be your habit since you was carrying those beautiful checker board cover diary whose half of the pages was filled. Surprisingly almost every page of her diary was starting with the same line, “Today I wake up at 8 in the morning…”

Journey is one thing which brings a lot of incidents to learn thing, understand things and delight things. In the same journey one very interesting and perhaps unique incident bechanced. The flight was on the runways and was waiting for its headway from the ATC people to take off. There was a kind of silence spread in the flight. There were some murmurings which at times were attracting the attention of people. There two big boys was talking to each other. As the talk started progressing their languages became scornful. They started talking such loudly that people of at least 3 – 4 rows on either side got agitated with their talk. This fat man was sitting just in front of my row got up and said, “Excuse me, you can’t use such abusive language in public”.
That loudly talking man said, “Look I am not talking to you”.
“True but your voice is so loud that it is vexing us as well”.
“Oh I am extremely sorry” and the two folks reduced the range of their voice.

After about a week, coming back to Raipur, I was going by one of the roads of Raipur, a huge group of people were going by with ply card and slogan - shoughters. The demonstration was so huge that the participants of that rally had made a line of about 3 – 3.5 KM. This had created a very bad traffic jam which took more than an hour to get cleared after the rally. On the top of it, any body who was trying to cross their line was being beleaguered by the participant of the rally. The demonstration was going on to protest the government policies which protesters were thinking going against their wellbeing. So the culprit was government, they were sufferer but punishment was given to those who really don’t have to do anything with their problem. Yes, for solving my problem, I can’t involve entire world. To solve my problem, I would hit the root cause of it. I would not vex the entire world for it and go to sleep in night expecting that everything will be ok by morning, since I have given discommode to entire world for it.
Thank God, there are people like that fat man and the sweet little girl living in this world to make thing befall for them without involving the world. And that is why the world is still a beautiful place to live.

मूक

अँधेरी रात की नि: स्तब्ध कालिमा में
जब खामोशी भी खामोश हो जाती है
बातें की है मैंने खामोशी से, खामोश हो कर।

जब दोपहर, दोपहर से भी लम्बी लगने लगती है
और हवाएँ गुमशुम सी, किसी झरोखे में बैठी होती है,
गुमशुम बातें की है मैंने, गुमशुम-सी दोपहर से।

पत्ते भी जब अपनी ही बोझ से दब कर
बैठे होते हैं दिन के किसी एक हिस्से में
दुःख-सुख बांटा है मैंने, पत्तों की स्थिरता से।

प्रकृति की महान निर्जीव रचनाएँ भी बोलती हैं
बातें करती हैं आपस में चुप्पी के साथ
और मैं समझने की कोशिश करता हूँ प्रति पल
इन चुप्पी की भाषा को, चुप्पी से।

नहीं जानता,
यह ठहराव है मेरे जीवन का
या प्रगति की पहली पहल।

-अमितेश

रूहानी कहानी

सुना था नानी की कहानी में कभी,
आसमां के पार भी एक जहाँ बसता है।
सुनी थी पतझड़ कि दोपहरी
वसंत कि शाम और शरद कि रातें।
शरद की सर्द रातों में भी उंघते हुए
कई दफा गया था उस दुनिया में
सिरहाने रख नानी की कहानी को।

दिखा फूल वहां भी खिलते हैं
भंवरे वहां भी मिलते हैं
मुरझाते भी हैं फूल उस जहाँ के
पर वक्त को कभी इन पर
हावी होते नहीं देखा।

देखा नदियाँ वहां भी बहती हैं
झरने वहां भी गिरते हैं
सागर में मिलते भी हैं झरने और नदियाँ
पर सागर को कभी भी
साहिल के पार जाते नहीं देखा।

जाना जीवन वहां भी साँस लेती है
जिस्म वहां भी मचलते हैं
दिल वहां भी धड़कते हैं
पर भावनाओ के उफान को
दायरे तोड़ते नहीं देखा।

सुना था नानी की कहानी में कभी,
आसमां के पार भी एक जहाँ बसता है।

-अमितेश