जीवन के रेतीले समुन्दर
और वक्त की कजरारी क्षितिज पर
आस लगाये बैठा हूँ
कभी तो आएगी
तुम्हारी सास्वत किरणें
कभी तो खिलेगा धुप
और रात अपनी आँचल समेटे
कभी तो देगी दस्तक
तुम्हारे आने की
मेरे अम्बर पर।
तेरी हँसी की खनक
तेरे अनचाहे सवालात
तुम्हारे गेसुओं की महक
सदियों से मरहूम मेरे कब्र पर
कभी तो लायेंगी बहार
कभी तो खिलेंगे फूल
कभी तो जलेगा दिया
कभी तो बदलेगी हवाए
मेरे मरहूम से कब्र पर।
पल में मिलने का वादा कर
अरसो इंतज़ार करवाया तुमने
कभी तो लहराएगी सरसों
कभी तो बरसेगा बरखा
कभी तो सतह होगी नम
कभी तो आएगा उफान
मेरे जीवन के रेतीले समुन्दर में।
जीवन के रेतीले समुन्दर
और वक्त की कजरारी क्षितिज पर
आस लगाये बैठा हूँ।
-अमितेश
और वक्त की कजरारी क्षितिज पर
आस लगाये बैठा हूँ
कभी तो आएगी
तुम्हारी सास्वत किरणें
कभी तो खिलेगा धुप
और रात अपनी आँचल समेटे
कभी तो देगी दस्तक
तुम्हारे आने की
मेरे अम्बर पर।
तेरी हँसी की खनक
तेरे अनचाहे सवालात
तुम्हारे गेसुओं की महक
सदियों से मरहूम मेरे कब्र पर
कभी तो लायेंगी बहार
कभी तो खिलेंगे फूल
कभी तो जलेगा दिया
कभी तो बदलेगी हवाए
मेरे मरहूम से कब्र पर।
पल में मिलने का वादा कर
अरसो इंतज़ार करवाया तुमने
कभी तो लहराएगी सरसों
कभी तो बरसेगा बरखा
कभी तो सतह होगी नम
कभी तो आएगा उफान
मेरे जीवन के रेतीले समुन्दर में।
जीवन के रेतीले समुन्दर
और वक्त की कजरारी क्षितिज पर
आस लगाये बैठा हूँ।
-अमितेश
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें