लगाते हैं लोग अटकलें
कहीं चिंगारी के होने की
आस्मां के छौने पर पल-पल
उठते धुएं को देख कर
धुआं ऊपर उठता है
चिंगारी की शै पर।
जलते हैं लोग पल-पल
प्रेम-जीवन की भट्टी पर
फिर करते हैं गिला वे
प्रकृति के इस निर्णय पर
धुआं ऊपर उठता है
चिंगारी की शै पर।
खाक हो जाएँ हम-तुम आज
अपने प्रेम-अगन की सेज पर
पैदा कर दे गुलाबी-पीला धुआं
अपने सुलगते मन की तेज़ पर
धुआं ऊपर उठता है
चिंगारी की शै पर।
दे दें परिभाषा नयी इसे
आओ बदल दें रंग धुएं का
पैदा कर दें लपट ऐसी
जल जाये समस्त सृष्टि जिस पर
धुआं ऊपर उठता है
चिंगारी की शै पर।
-अमितेश
कहीं चिंगारी के होने की
आस्मां के छौने पर पल-पल
उठते धुएं को देख कर
धुआं ऊपर उठता है
चिंगारी की शै पर।
जलते हैं लोग पल-पल
प्रेम-जीवन की भट्टी पर
फिर करते हैं गिला वे
प्रकृति के इस निर्णय पर
धुआं ऊपर उठता है
चिंगारी की शै पर।
खाक हो जाएँ हम-तुम आज
अपने प्रेम-अगन की सेज पर
पैदा कर दे गुलाबी-पीला धुआं
अपने सुलगते मन की तेज़ पर
धुआं ऊपर उठता है
चिंगारी की शै पर।
दे दें परिभाषा नयी इसे
आओ बदल दें रंग धुएं का
पैदा कर दें लपट ऐसी
जल जाये समस्त सृष्टि जिस पर
धुआं ऊपर उठता है
चिंगारी की शै पर।
-अमितेश
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें