तो अच्छा होता
तुम साथ मेरा निभा जाते
तो अच्छा होता।
तुमसे मिलना तेरा हो जाना
मेरी नियति थी
तुमने मुझे ना अपनाया
तेरी नियति थी
कुछ पल और साथ निभा जाते
तो अच्छा होता।
तुम साथ जो मेरे आ जाते
तो अच्छा होता।
तेरी मुस्कान में रूमानी सुबह मैंने देखी थी
तेरी आँखों का काजल
मेरी जीवन रेखा थी
उन्हें मेरी लक्ष्मण रेखा बना जाते
तो अच्छा होता।
तुम साथ जो मेरे आ जाते
तो अच्छा होता।
तेरी आगोश में जीना मेरी चाहत थी
हर जनम में तेरा होना मेरी हसरत थी
तेरी सांसें मेरी सांसों में भर जाती
तो अच्छा होता।
तुम साथ जो मेरे आ जाते
तो अच्छा होता।
एक साथ ना जीवन जी पाए
कोई रश्क़ नहीं
जो मेरी मौत मुकम्मल दे जाते
तो अच्छा होता।
तुम साथ जो मेरे आ जाते
तो अच्छा होता।
- अमितेश
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें